डराने धमकाने के लिए असलहा लेकर बना रहा था भौकाल, बलुआ पुलिस ने भेज दिया जेल
चेकिंग के दौरान असलहे के साथ युवक गिरफ्तार
315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस मिला
बिहार से खरीदा गया था अवैध असलहा
चंदौली जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बलुआ थाना पुलिस ने रविवार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध असलहा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर (IPS) तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार के नेतृत्व में रविवार को बलुआ पुलिस टीम ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान गंगा नदी पुल सैदपुर वहद ग्राम जमालपुर तिरगावां के पास से पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक VIVO स्मार्टफोन बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप पुत्र सुरेश निवासी पहाड़पुर, थाना बलुआ, जनपद चंदौली (उम्र लगभग 23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुक़दमा अपराध संख्या 283/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह अवैध असलहा बिहार में राह चलते एक व्यक्ति से खरीदा था। उसने यह हथियार लोगों को डराने-धमकाने और समाज में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए रखा था।
इस गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, व0 उप निरीक्षक अनंत भार्गव, उप निरीक्षक अमित सिंह (चौकी प्रभारी मारूफपुर), हेड कांस्टेबल जलभरत यादव और हेड कांस्टेबल दीपचन्द्र गिरी शामिल रहे।
बलुआ पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में असलहा तस्करों और असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि अवैध असलहे रखने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






