जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सोनू के आत्महत्या करने के मामले में संजय राम अरेस्ट, ये था असली कारण

29 नवंबर की रात में विजय बहादुर मिश्रा के 32 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ सोनू ने आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे कारण बताया जा रहा था कि उसको गांव के ही रहने वाले संजय राम ने मारा पीटा था।
 


आत्महत्या के लिये उकसाने वाला अरेस्ट

वांछित अभियुक्त को सकलडीहा पुलिस ने पकड़ा

डेढ़ावल पुलिस चौकी की टीम ने धरहरा से दबोचा

चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस के द्वारा मारपीट करके एक युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस ने धरहरा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके बाद संबंधित धाराओं में उसके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
 जानकारी में बताया जा रहा है कि 29 नवंबर की रात में विजय बहादुर मिश्रा के 32 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार उर्फ सोनू ने आत्महत्या कर ली थी। इसके पीछे कारण बताया जा रहा था कि उसको गांव के ही रहने वाले संजय राम ने मारा पीटा था। इसी बात से आहत होकर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Sanjay Arrested
 उसके बाद जब परिजनों ने इसकी जानकारी सकलडीहा कोतवाली पुलिस को दी तो कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 183-2003 धारा 306 के तहत दर्ज हुआ। इसी के बाद से पुलिस संजय राम पुत्र स्वर्गीय निठोहर राम की तलाश में दबिश देना शुरू कर दी थी।
सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर की रात 8:00 बजे के आसपास धरहरा गांव के पास पान की गुमटी के नजदीक संजय राम को पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
 इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह के साथ-साथ डेढ़ावल चौकी प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश प्रकाश सिंह के साथ-साथ कांस्टेबल पंकज यादव भी शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*