चोर को बैटरी के साथ किया गया अरेस्ट, शहाबगंज थाने से भी है वांछित
शातिर चोर संजय कुमार अरेस्ट
चोरी की बैटरी हुयी बरामद
बबुरी थाने के डबरी कला गांव का रहने वाला है चोर
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बबुरी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक अभियुक्त संजय कुमार राम पुत्र श्यामलाल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। साथ ही साथ उसके पास से चोरी की बैटरी भी बरामद की है।
बताया जा रहा है कि चोरों और वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान आज चकिया कोतवाली के प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी अपने टीम के लोगों के साथ गश्त पर थे तभी उनको मामले में चोरी के मामले में वांछित एक चोर के बारे में जानकारी मिली। चकिया थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 82-2023 में दर्ज चोरी के माल के साथ बरामदगी की गई और उसके पास से एक्साइड बैटरी को बरामद किया गया।
बताया जा रहा है कि इसके खिलाफ चोरी के और भी मामले दर्ज है। शहाबगंज थाने में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 41- 2023 में भी यह वांछित चल रहा रहा है। पकड़े गए अभियुक्त का नाम संजय कुमार राम पुत्र श्यामलाल है। यह डबरी कला थाना बबुरी का रहने वाला है। इस को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक सुरेंद्रनाथ उपाध्याय और जय शंकर राय के साथ हेड कांस्टेबल जलभरत यादव और भोला यादव शामिल हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*