जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ एक गिरफ्तार, नौगढ़ पुलिस ने भेजा जेल

 नौगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा व 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संजय राम पुत्र अंगनू निवासी भटरौल थाना शहाबगंज बताया है।
 

चंद्रप्रभा बांध टावर के पास मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया

शहाबगंज थाना इलाके का रहने वाला है अपराधी

पुलिस को देखकर भागने की कर रहा था कोशिश


 जिले की नौगढ़ थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को सुबह  मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

थाना नौगढ़ पुलिस के मुताबिक बुधवार को सुबह मुखबिर ने बताया कि चंद्रप्रभा बांध टावर के पास मोटरसाइकिल खड़ी करके एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर खुलेआम घूम रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने चौकी इंचार्ज चंद्रप्रभा लल्लन राम बिन्द तथा चौकी इंचार्ज अमदहां अनंत भार्गव को  टीम के साथ तत्काल मौके पर भेजा। पुलिस को देख आरोपी भागने लगा। इस पर उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया।

 नौगढ़ पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा व 315 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संजय राम पुत्र अंगनू निवासी भटरौल थाना शहाबगंज बताया है।

पुलिस ने उसकी  मोटरसाइकिल को जब्त कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। साथ ही साथ उसके अपराधी के इतिहास के बारे में और भी जानकारी एकत्रित की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*