जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

डंपर की टक्कर से साइकिल सवार संतोष की दर्दनाक मौत, मजदूरी करके लौट रहा था घर

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

 

साइकिल सवार संतोष की दर्दनाक मौत

मजदूरी करके लौट रहा था घर

चंदौली जिले के अलीनगर थाना के नसीरपुर पट्टन गांव के समीप शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना के सदलपुरा गांव निवासी मजदूर 22 वर्षीय संतोष कुमार मुगलसराय इलाके से मजदूरी करके साइकिल से वापस अपने घर जा रहे थे। नसीरपुरपट्टन गांव के समीप काली मंदिर के पास वे पहुंचे ही थे कि वह डंपर की चपेट में आ गए। इससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

बताया जा रहा है कि घटना के बाद काफी देर तक शव वहीं पड़ा रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*