स्कूल की बस सड़क के किनारे फिर पलटी, घायल हुई छात्राएं
चंदौली में लगातार हो रहे हादसे
पिछले 10 दिनों में यह तीसरी घटना
जिला प्रशासन चला रहा है स्कूलों के खिलाफ अभियान
चंदौली जनपद में स्कूली छात्रों पर इन दिनों आफत आई हुई है, जिसका नतीजा है कि लगातार स्कूल की गाड़ियां सड़क किनारे पलटती जा रही हैं और उसका खामियाजा छात्र एवं छात्राओं को भुगतान पड़ रहा है। शुक्रवार को भी छात्रों को लेकर बस फिर पलट गई और इसमें कई बच्चे घायल हो गए।
जानकारी में बताया जा रहा है कि बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी पड़ाव की बस बच्चों को पढ़ाई खत्म होने के बाद उनके घर की ओर छोड़ने जा रही थी कि गोधरा गांव के समीप सड़क के किनारे पलट गई। इसमें चार छात्राएं घायल हो गयीं जिनके प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों द्वारा घर ले जाया गया ।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय थाना क्षेत्र के बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल डुमरी की बस स्कूल छूटने के बाद बच्चों को लेकर उनके घर पहुंचाने जा रही थी। इस दौरान बस संख्या यूपी 65 सी टी 9857 गांगेहरा गांव के पास सकरा रास्ता होने व मोटरसाइकिल को बचाने में पलटकर गड्ढे में चली गई, जिसमें चार बच्चियों बैठी हुई थीं। इसमें आकांक्षा पुत्री राजनाथ यादव (उम्र लगभग 16 वर्ष) दसवीं की छात्रा है। रितु पुत्री राजनाथ यादव निवासी गैंगेगहरा (उम्र लगभग 17 वर्ष) 11वीँ की छात्रा है। जिज्ञासा पुत्री संतोष यादव निवासी नकटी रघुनाथपुर थाना बबुरी (उम्र लगभग 16 वर्ष) दसवीं की छात्रा है और वंदना पुत्री राम आसरे (उम्र लगभग 16 वर्ष) 10वीं की छात्रा हैं। इन सभी को हलकी-फुलकी चोटें आई हैं। फिलहाल सारी बच्चियां खतरे से बाहर है। किसी को कोई गंभीर चोट नहीं है।
तत्काल सूचना के बाद अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय मौके पर पहुंचकर बच्चियों का कुशल से पूछते हुए बस को गड्ढे से निकलवाये। बस को निकलवा कर चालक और बस दोनों को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि सूचना के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और परिजन भी पहुंच गए। सबसे बड़ी बात ये रही कि किसी कोई कोई भी गंभीर चोट नहीं लगी। सबको मामले चोटे आई हैं।
इस संबंध में अलीनगर थानाध्यक्ष शेषधर पांडेय ने बताया कि गांव के समीप रास्ता सकरा होने के कारण मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में स्कूल की बस पलट गई। इसमें चार छात्राएं बैठी हुई थी, उनको मामूली चोट लगी है। सब सुरक्षित हैं. उनके उनको घर छोड़ दिया गया है। बस को निकलवाकर चालक को कब्जे में लेकर पूछताछ एवं जांच की जा रही है। नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*