चंदौली जिले के धीना थाना के जलालपुर मोड़ के समीप बाइक व स्कूल बस की आमने सामने टक्कर हो गयी जिसमे बाइक सवार मनोज राम 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा से उसे ट्रामा सेंटेर के लिए रेफर कर दिया गया । बस में बैठे बच्चे बाल-बाल बच गए।
बताते चलें कि हिंगुतरगढ़ गांव निवासी मनोज धीना से बाइक से अपने गांव जा रहे थे। जलालपुर मोड़ के समीप एक निजी विद्यालय की बस बहेरी से बच्चों को लेकर घर छोड़ने जा रही थी कि अचानक आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमे बाइक सवार मनोज राम (25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहा से उसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, जहा उसका इलाज किया जा रहा था। तभी हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। विद्यालयों के वाहन व चालक की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*