SDM की रेड में खुली तेल माफिया की पोल, हजारों लीटर डीजल बरामद
अलीनगर इलाके में डीजल-पेट्रोल का अवैध धंधा जारी
अवैध तरीके से चल रहे तेल व्यापार पर धावा
SDM और DSO की छापेमारी में एक अरेस्ट
मौक से हजारों लीटर तेल हुआ बरामद
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से फल फूल रहे तेल के व्यापार पर एसडीएम ने अपने टीम के साथ छापेमारी करके पकड़ा है। यहां पर हजारों लीटर अवैध डीजल भी बरामद हुआ है। साथ ही मौके से एक अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल एसडीएम व आपूर्ति विभाग की टीम कार्यवाही में जुट चुकी है।
बता दें कि चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र में कई वर्षों से चले आ रहे अवैध तेल के व्यापार की शिकायत मिलने पर एसडीएम पीडीडीयू नगर द्वारा छापेमारी की गयी, जिसमें जिला पूर्ति अधिकारी की टीम के साथ-साथ अलीनगर पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
इस दौरान मौके से बिहार नंबर की एक पिकअप, हजारों लीटर डीजल सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से तेल माफियाओं में हड़कंप सी मची हुयी है। वहीं उप जिला अधिकारी का निर्देश है कि ऐसे व्यापार करने वाले सभी माफिया को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस संबंध में उप जिलाधिकारी विराट पांडेय ने बताया कि मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार जब खास जगह पर छापेमारी की गई तो उसके कुछ ही मिनट पहले टैंकर मौके से निकल चुका था, लेकिन एक पिकअप पर तेल लादकर बिहार की ओर ले जाने की तैयारी थी। वह इस तेल को लाद कर बिहार की तरफ जाने को तैयार था। उसी पिकअप पर चार ड्रम तेल बरामद हुआ है तथा 6 ड्रम के आसपास तेल नीचे रखा हुआ था। जिसकी मात्रा लगभग 2000 लीटर से अधिक डीजल बताया जा रहा है।
इसके साथ ही साथ अवैध तेल व्यापार के कई उपकरण भी मिले हैं, जिससे साफ-साफ जाहिर होता है कि ऐसा कारोबार काफी दिनों से चल रहा है। सारे सामानों को जब्त किया जा रहा है और जिस स्थान पर यह अवैध व्यापार फल फूल रहा है। उस स्थान के मालिक क चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*