कैली गांव में मिली अवैध खनन की सूचना, SDM अनुपम मिश्रा ने पुलिस बल के साथ की छापेमारी
अवैध खनन में दो डंपर और एक पोकलैन सीज
अवैध खनन में शामिल गाड़ियों को कब्जे में लेकर किया सीज
अवैध खनन पर एक्टिव दिखे एसडीएम साहब
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली गांव में मिट्टी की अवैध खनन होने की सूचना पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने सोमवार की देर रात कैली गांव में पुलिस बल के साथ छापेमारी किया। इस मौके से दो डंफर और एक पोकलैंड को कब्जे में लेते हुए सीज करने की कार्रवाई की गयी। एसडीएम के इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।
बताते चले कि जिला प्रशासन की ओर से अवैध खनन को रोकने के लिये निर्देश है। सोमवार को कैली गांव में एक खेत से मिट्टी की अवैध खनन किये जाने को लेकर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने पुलिस और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मारा। पूछताछ के बाद कोई अभिलेख नही दिखाने पर एसडीएम ने दो डंफर और एक पोकलैंड को सीज कराने का निर्देश दिया। एसडीएम के इस कार्रवाई से खलबली मच गयी।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर एक पोकलैंड सहित दो डंफर को सीज करने का खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इस निर्देश के क्रम में अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान शुरू है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*