जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमिलाई में मारपीट के विवाद में सेक्रेटरी के पिता की मौत, गांव में तनाव

सेकेट्री सुभाष राम ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद बेचन राम के पुत्र करीब आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडे लेकर बोरिंग का काम चल रहे स्थान पर बैठे मेरे पिताजी रामलाल भारती को उठाकर लाठी से धक्का दे दिए,  जिससे तत्काल उनकी मौत हो गयी । 
 

अमिलाई गांव में हैण्डपम्प बोरिंग का विवाद

 रामलाल भारती की घटना स्थल पर मौत

 हैण्डपम्प लगाने के दौरान पुलिस की लापरवाही से हुयी घटना

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के अमिलाई गांव में हैण्डपम्प बोरिंग के विवाद में तू-तू मैं-मैं में विपक्षियों द्वारा मारपीट कर धक्का देने से 65 वर्षीय वृद्ध रामलाल भारती की घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना के कुछ देर पूर्व ही तूतू-मैंमैं के दौरान पीआरबी दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को उठाकर थाने ले आयी थी। मौत के बाद गांव में बवाल हो गया है। बवाल को देखते हुए भारी मात्रा में फोर्स पहुँच गयी है। परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 

Old man dies

अमिलाई गांव के रहने वाले बरहनी ब्लाक में तैनात सेकेट्री सुभाष राम सोमवार को अपने जमीन पर हैण्डपम्प लगवाने के लिए बोरिंग करवा रहे थे। पास सटा जमीन के मालिक बेचन राम से पुराना विवाद था,  जिसे लेकर विपक्षी हैण्डपम्प लगाने से मना करने लगा। इसी बात को लेकर तूतू मैंमैं होने लगी । एक पक्ष द्वारा पीआरबी को फोन करके बुलाया । पीआरबी के पुलिस जवानों ने दोनों पक्षों से एक एक ब्यक्ति को थाने में बैठा दिया। 

सेकेट्री सुभाष राम ने आरोप लगाया कि कुछ देर बाद बेचन राम के पुत्र करीब आधा दर्जन की संख्या में लाठी डंडे लेकर बोरिंग का काम चल रहे स्थान पर बैठे मेरे पिताजी रामलाल भारती को उठाकर लाठी से धक्का दे दिए,  जिससे तत्काल उनकी मौत हो गयी । 
         

Old man dies
 घटना के बाद सभी आरोपित फरार हो गये हैं। ग्रामीणों ने जमकर हंगामा मचाया है। घटना की सूचना पर तत्काल पहुँचे बलुआ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने पहुँचकर स्थिति को संभालते हुए तत्काल उच्चाधिकारीयों को अवगत कराया है। इसके बाद मौके पर सकलडीहा थाने की फोर्स भी पहुंच गयी है। 

मौके पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने परिजनों से पूछताछ करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । इस संदर्भ में इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने हास्यास्पद व गैर जिम्मेदाराना बयान भी दे दिया बताया कि मामले की छानबीन हो रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट के बाद कार्यवाही की जायेगी। वहीं रामलाल की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। इनके पुत्र सुभाष, सुनील, अनिल, अजीत, पुत्रियां सुशीला ,शीला व अन्य परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*