जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जलीलपुर गांव के समीप ट्रेन यात्री पर हमला, चोर उचक्के करते हैं हमला

ट्रेन जैसे ही राजघाट पुल से होते हुए व्यास नगर के लिए निकली तभी जलीलपुर गांव के समीप उचक्कों ने चलती ट्रेन में युवक के हाथ पर डंडा मार दिया। जिससे यात्री रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गया।
 

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के आसपास का मामला

ट्रेन में सवार यात्रियों से उचक्कागिरी व झपटमारी की घटनाएं

सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्री पर हमला

चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के समीप ट्रेन में सवार यात्रियों से उचक्कागिरी व झपटमारी की घटनाएं कम होने नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन ट्रेन में सवारी यात्री झपट्टा मारने वाले गिरोह का शिकार हो रहे है। कभी किसी की लाश मिलती है तो कभी कोई घायल मिलता है।

एक मामला बृहस्पतिवार की शाम को सामने आया जब छपरा के बनियापुर का रहने वाला कुंदन (19) सिकंदराबाद एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। ट्रेन जैसे ही राजघाट पुल से होते हुए व्यास नगर के लिए निकली तभी जलीलपुर गांव के समीप उचक्कों ने चलती ट्रेन में युवक के हाथ पर डंडा मार दिया। जिससे यात्री रेलवे ट्रैक पर गिरकर घायल हो गया। इस बीच कुछ लोग युवक के पास आए और उसकी तलाशी लेने लगे। तब तक युवक ने शोर मचाना शुरु कर दिया। पकड़े जाने के डर से सभी उचक्के वहां से भाग निकले।

बताया जा रहा है कि इस तरह की घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। युवक ने बताया कि उसका बैग ट्रेन में सीट पर पड़ा रह गया है। उसमें आवश्यक कागजात समेत 16 हजार रुपये नकद पड़े हुए है।

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी जलीलपुर गांव के समीप ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें कुछ लोगों की जान जा चुकी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*