बलुआ पुलिस ने 7 वारंटियों गिरफ्तार कर भेजा जेल
चंदौली जिले के एसपी डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये आदेश/निर्देश के क्रम में व श्री विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली तथा श्री रघुराज, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अंकुश लगाने व वारण्टियों की गिरफ्तारी के क्रम में व प्रभारी निरीक्षक थाना बलुआ के नेतृत्व में दिनांक 20.02.2024 को थाना बलुआ पुलिस द्वारा 07 नफर वारण्टियों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया । जिनके विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार वारण्टीगण का विवरणः-
1. अभियुक्त अशोक पुत्र दुख्खम निवासी हुसेपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0-667/17 अ0सं0-117/2001 धारा 323/325/452 भादवि
2. सूरज वर्मा पुत्र गरीबन सेठ निवासी ग्राम चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0नं0-21524/24 अ0सं0-1571/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट
3. सगड़ू उर्फ राजेन्द्र चौहान पुत्र गब्बर (मेमर्स- गब्बर स्वीट हाउस सकलडीहा रोड चहनिया) नि0 चहनिया थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0- 35437/23 धारा न्यू0 मजदूरी अधि0
4. रामा राजभर पुत्र महादेव उम्र 66 वर्ष निवासी ग्राम सलेमपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0- 1668/17, अ0सं0- 15/05 धारा 323/504 भादवि
5. कैलाश राजभर पुत्र महादेव उम्र 44 वर्ष निवासी गण ग्राम सलेमपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0- 1668/17, अ0सं0- 15/05 धारा 323/504 भादवि
6. निब्बू पुत्र भिख्खी निवासी ग्राम सेमरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0- 1687/04 अ0सं0 41/03 धारा 323/504 भादवि
7. फागू पुत्र रामसूरत निवासी ग्राम सेमरा थाना बलुआ जनपद चन्दौली सम्बन्धित मु0न0- 1687/04 अ0सं0 41/03 धारा 323/504 भादवि
गिरफ्तारी करने वाली टीमः-
1. प्र0नि0 विनोद कुमार मिश्र थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 अभिषेक शुक्ला चौ0प्र0 मारूफपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 कैलाशनाथ सिंह थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4. उ0नि0 प्रदीप कुमार थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5. उ0नि0 वीरेन्द्र राय थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6. हे0का0 मेराज अहमद थाना बलुआ जनपद चन्दौली
7. हे0का0 योगेन्द्र यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
8. का0 अखिलेश यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
9. हे0का0 अरविन्द यादव थाना बलुआ जनपद चन्दौली
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*