चंदौली में वारंटियों के खिलाफ अभियान, 7 वारण्टियों को पकड़कर भेजा जेल
बलुआ, शहाबगंज, चकरघट्टा व चकिया पुलिस का एक्शन
टीम द्वारा कुल 7 वारण्टी को किया गया गिरफ्तार
कोर्ट से जारी किया गया था अलग अलग मामले में वारंट
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा वांछितों व वारण्टियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में दिए गए निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव व रघुराज क्षेत्राधिकारी सकलडीहा ,राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी चकिया, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बलुआ व थाना चकिया पुलिस टीम द्वारा कुल 7 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया है।
थाना बलुआ-
न्यायालय मे योजित वाद सं0- 729/2023 मोहम्मद दिलसाद हासमी उर्फ पाँचू पुत्र मुल्ला हासमी उर्फ अजीमुल्ला हासमी निवासी ग्राम नदेसर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र करीब 30 वर्ष को घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना कोतवाली चकिया
न्यायालय से निर्गत NBW से संबंधित वारंटी 1. पनारू पुत्र झगड़ू साव नि0 वार्ड नं0 01 इन्द्रानगर थाना चकिया जनपद चन्दौली व 2. सदानन्द सिंह पुत्र स्व0 रामसिंह नि0 पचवनिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
न्यायालय से निर्गत NBW से संबंधित वारंटी ईश्वर बिन्द पुत्र शिवबचन बिन्द ग्राम ईशापुर थाना चैनपुर जिला भभुआ कैमूर बिहार को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना चकरघट्टा-
मा0न्यायालय मे योजित वाद सं0 T20241418050888 धारा 126/135 बीएनएसएस मे जारी वारन्ट से सम्बन्धित वारंटी 1. सोमारू पुत्र स्व0 महादेव निवासी ग्राम परसिया थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को आज दिनांक 08.10.2024 को अभियुक्त उपरोक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया, बाद गिरफ्तारी आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
थाना शहाबगंज-
मा0 न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया चन्दौली द्वारा निर्गत वारंट मु0नं0 91/96 धारा 248,420,467,468 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली से सम्बन्धित अभियुक्त 1. गुलाबचन्द्र पुत्र भुवाल उम्र करीब 45 वर्ष 2. लालचन्द्र पुत्र भुवाल उम्र करीब 54 वर्ष निवासीगण ग्राम पचवनिया थाना चकिया जनपद चन्दौली को वारंटीगण के घर से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*