जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

थाना शहाबगंज पुलिस ने दो वारण्टी को किया गिरफ्तार

थाना शहाबगंज प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे ग्राम बड़ौरा में दबिश देकर न्यायालय से निर्गत गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत वांछित अभियुक्त अशोक पुत्र लक्ष्मण एवं सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार किया।
 

शहाबगंज पुलिस ने अशोक व सुरेन्द्र को सुबह 6 बजे पकड़ा

दोनों अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में नहीं हो रहे थे हाजिर

गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध की जा रही है विधिक कार्रवाई

चंदौली जिले में वारण्टी और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहाबगंज पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत पुलिस ने ग्राम बड़ौरा निवासी दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना शहाबगंज प्रभारी अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज सुबह करीब 6 बजे ग्राम बड़ौरा में दबिश देकर न्यायालय से निर्गत गैर-जमानती वारंट (NBW) के तहत वांछित अभियुक्त अशोक पुत्र लक्ष्मण एवं सुरेन्द्र पुत्र लक्ष्मण को गिरफ्तार किया। दोनों के विरुद्ध धारा 323 और 325 भारतीय दंड संहिता (भा.दं.सं.) के तहत मामला दर्ज था और वे लंबे समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे।

गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अंगद सिंह, कांस्टेबल श्रीराम यादव एवं अजय शंकर चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अभियुक्तों को नियमानुसार न्यायालय में प्रस्तुत कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*