थाना शहाबगंज और चकरघट्टा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो वारण्टी गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान तेज
गैर-जमानती वारंटियों की धरपकड़ में सफलता
गोवध निवारण अधिनियम के आरोपी श्याम लाल गिरफ्तार
एनायत अंसारी को चकरघट्टा पुलिस ने घर से पकड़ा
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन पर जिले में वांछित और वारंटियों की धरपकड़ अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को थाना शहाबगंज और थाना चकरघट्टा पुलिस टीमों ने अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी कर दो वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
शहाबगंज पुलिस की कार्रवाई
थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शहाबगंज पुलिस टीम ने न्यायालय अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट चकिया द्वारा निर्गत गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के तहत वारण्टी अभियुक्त श्याम लाल पुत्र मूसे (55 वर्ष), निवासी नीबीखुर्द, थाना बबुरी को गिरफ्तार किया।
श्याम लाल के खिलाफ मुकदमा संख्या 105/2004, धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना शहाबगंज में दर्ज है। पुलिस ने अभियुक्त को बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे नीबीखुर्द गांव से दबिश देकर गिरफ्तार किया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश करने के लिए भेजा।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवानन्द सिंह, कांस्टेबल रवि मद्धेशिया शामिल रहें ।

चकरघट्टा पुलिस की कार्रवाई
वहीं, थाना चकरघट्टा प्रभारी निरीक्षक दयाराम गौतम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय ASJ/FTC चंदौली द्वारा जारी वारंट के क्रम में वारण्टी अभियुक्त एनायत पुत्र अनवर अंसारी (22 वर्ष), निवासी बरवाडीह, थाना चकरघट्टा को गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा संख्या 08/23, धारा 363/366 भादवि में गैर-जमानती वारंट जारी था। पुलिस ने उसे बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे उसके घर से गिरफ्तार किया।
इस गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवसागर द्विवेदी, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार यादव शामिल रहें।
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि चंदौली पुलिस वांछित और फरार अभियुक्तों के खिलाफ अभियान को लेकर पूरी तरह गंभीर है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






