शहाबगंज ब्लॉक के मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर पर 5 लाख के गबन का मुकदमा दर्ज, आजीविका मिशन की महिलाओं के साथ 'खेल'
शहाबगंज ब्लॉक मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर के खिलाफ वित्तीय अनियमितता और 5 लाख रुपये के गबन का मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रगति प्रेरणा महिला संकुल समिति की महिलाओं की शिकायत पर हुई विभागीय जांच के बाद यह बड़ी कार्रवाई हुई है।
ब्लॉक मिशन मैनेजर अब्दुल कादिर पर मुकदमा दर्ज
महिला समूहों के 5 लाख रुपये के गबन का आरोप
सीडीओ के निर्देश पर एडीओ आईएसबी ने दी तहरीर
प्रगति प्रेरणा महिला संकुल समिति में हुई थी गड़बड़ी
बीएनएस की धारा 316(5) के तहत कानूनी कार्रवाई शुरू
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक में तैनात ब्लॉक मिशन मैनेजर (BMM) अब्दुल कादिर पर भ्रष्टाचार की गाज गिरी है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत नियुक्त अब्दुल कादिर पर प्रगति प्रेरणा महिला संकुल समिति से जुड़े समूहों के साथ गंभीर वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि जिन समूहों को सशक्त करने की जिम्मेदारी बीएमएम पर थी, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन को निजी विकास में लगा दिया।
विभागीय जांच में 5 लाख का गबन सिद्ध
समूह से जुड़ी महिलाओं द्वारा शिकायत किए जाने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए अब्दुल कादिर को जिला मुख्यालय से संबद्ध कर जांच शुरू की गई थी। विभागीय जांच के दौरान यह पाया गया कि आरोपी ने विभिन्न महिला समूहों के खाते और उनके कोष से लगभग 5 लाख रुपये का गबन किया है। जांच रिपोर्ट में घोर लापरवाही और सरकारी धन के दुरुपयोग की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया।
सीडीओ के निर्देश पर पुलिसिया कार्रवाई
मुख्य विकास अधिकारी (CDO) आर. जगत साई ने जांच रिपोर्ट के आधार पर एडीओ आईएसबी अजय कुमार को मुकदमा दर्ज कराने का सख्त निर्देश दिया। आदेश के क्रम में वाराणसी निवासी अब्दुल कादिर के खिलाफ शहाबगंज थाने में तहरीर दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 316(5) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भ्रष्ट कर्मचारियों में मचा हड़कंप
थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि विभागीय पत्र और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद से ब्लॉक परिसर और ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अन्य भ्रष्ट कर्मचारियों में हड़कंप की स्थिति है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि गरीबों और महिलाओं के हक के पैसे में सेंधमारी करने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






