जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस ने एक अभियुक्त को दो जानवरों के साथ किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 95/2024  धारा  11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
 

चंदौली जिले की थाना शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन में क्रूरता पूर्वक लादकर 01 राशि भैंस व 01 राशि पड़वा की बरामदगी करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध पशु तस्करी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान थाना शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में आज शिवमंगल गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता निवासी ग्राम कलानी थाना इलिया द्वारा 01 राशि भैंस व 01 राशि पड़वा को रस्सी से बांधकर क्रूरता पूर्वक वाहन मे लादकर अवैध परिवहन कर ले जाया जा रहा था कि पुलिस बूथ शहाबगंज के पास भैंस व पड़वा की बरामदगी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 95/2024  धारा  11 पशु क्रूरता निवारण अधिनयम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग, उप निरीक्षक रामचंद्र शाही, कांस्टेबल अमित कुमार पटेल सम्मिलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*