शहाबगंज पुलिस ने 2 वारण्टी को किया गिरफ्तार

2002 से फरार चल रहे थे दोनों आरोपी
पहला आरोपी सेमरा गांव से किया गया गिरफ्तार
दूसरे आरोपी को अतायस्तगंज गांव से पकड़ा गया
चंदौली जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार सुबह दो वांछित वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वारण्टी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत की गई। गिरफ्तारी अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) दिगंबर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी चकिया नामेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में की गई।

आपको बता दें कि शहाबगंज थाना अध्यक्ष अर्जुन सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने क्रमशः सुबह 5:00 बजे और 6:00 बजे दो अलग-अलग स्थानों से दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम सुरेन्द्र पुत्र बनवारी मौर्य (निवासी सेमरा, थाना शहाबगंज) का है, जो 2002 में दर्ज केस संख्या 160/2002 के तहत धारा 323, 325, 506 भादंवि में वांछित था। वहीं दूसरा अभियुक्त श्यामलाल पुत्र देवनाथ (निवासी अतायस्तगंज, थाना शहाबगंज) है, जिस पर केस संख्या 338/2002 के अंतर्गत धारा 323, 504, 506 भादंवि के तहत गैर-जमानती वारंट जारी था।

पुलिस टीम ने ग्राम सेमरा और ग्राम अतायस्तगंज में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संगमलाल द्विवेदी, कांस्टेबल चक्रवर्ती अजय शंकर और पीआरडी जवान सुहेल शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*