शहाबगंज पुलिस ने शराब के साथ चन्द्रशेखर सोनकर को पकड़ा, तस्करी के चक्कर में भेजा जेल
कर्मनाशा नदी पुल के पास हुआ अरेस्ट
34 शीशी अवैध देशी शराब बरामद
पहले भी कर चुका है इस तरह की हरकत
चंदौली जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में थाना शहाबगंज पुलिस द्वारा 34 शीशी अवैध देशी शराब संग तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसे कर्मनाशा नदी पुल के आगे तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
जिलेके पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार द्वारा जनपद में मादक पदार्थों व अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में शराब तस्करी करने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के कुशल नेतृत्व में दिनांक 29 अक्टूबर 2023 की रात्रि में एक शराब तस्कर को पकड़ा गया। यह तस्कर झोले में शराब की कुल 34 शीशी ब्लू लाइम लेकर बिहार में बेचने हेतु ले जाते समय कर्मनाशा नदी पुल के आगे तिराहे के पास से शराब की बरामदगी करते हुए शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए शराब तस्कर का नाम चन्द्रशेखर सोनकर पुत्र टेंगाचु सोनकर है। यह शहाबगंज बाजार का रहने वाला है।
इसकी गिरफ्तारी व नाजायज शराब की बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरूद्ध मुकदमा अपराध संख्या 130/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
1.मुकदमा अपराध संख्या 01/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2.मुकदमा अपराध संख्या 130/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
इसको गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिर्जा रिजवान बेग के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सिपाही रोहित कुमार, ज्ञान सिंह पाल, दीपक कुमार शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*