मुखबिर की सूचना पर कच्ची शराब के साथ मुन्नर चौहान गिरफ्तार
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार की शाम को केराडीह गांव में छापा मारकर 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में आबकारी व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार की शाम को केराडीह गांव में छापा मारकर 30 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया।
आप को बता दें कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की केराडीह गांव में कर्मनाशा नदी के किनारें अवैध रुप से कच्ची शराब बनाकर काफी दिनों से बेचने का कार्य किया जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मनोज कुमार व आबकारी निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह ने टीम बनाकर शनिवार की शाम को छापा मार दिया जहां गांव निवासी मुन्नर चौहान पुत्र पनारु चौहान 58 वर्ष दो कैन में 30 लीटर कच्ची शराब के साथ धरा गया। मौके पर शराब बनाने का कोई उपकरण बरामद नहीं हुआ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि शराब बनाकर आसपास के गांवों में बेचकर परिवर का खर्च चलाता हूं। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेलभेज दिया।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश पाण्डेय, शरद कुमार, आबकारी कांस्टेबल सुशील कन्नौजिया, त्रिलोकनाथ, इमरान मसूद, प्रिंस कुमार, कांस्टेबल मिथिलेश कुमार सम्मलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*