जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चरस व तमंचा व कारतूस के साथ तस्कर गिरफ्तार, शहाबगंज पुलिस ने भेजा जेल

चंदौली जिले के शहाबगंज स्थानीय पुलिस ने पड़रिया नहर चौराहे के पास से तीन सौ ग्राम चरस व एक अदद तमंचा एक जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।
 

शहाबगंज इलाके में चरस बेंचता था राजेश

पुलिस ने दबोचा तो खुल गयी पोल

चंदौली जिले के शहाबगंज स्थानीय पुलिस ने पड़रिया नहर चौराहे के पास से तीन सौ ग्राम चरस व एक अदद तमंचा एक जिन्दा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है ।


बताते चलें कि पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर अवैध कार्यों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के मद्देनजर एक चरस तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है । गिरफ्तार तस्कर राजेश उर्फ बिट्टू पुत्र पप्पू खरवार  ग्राम पालपुर थाना शहाबगंज का निवासी है।


अभियुक्त ने बताया कि अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए चरस बेचने का कार्य करता है।वही आत्म सुरक्षा के लिए अवैध असलहा रखता है। 


इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि काफी दिनों से चरस बेचने का कार्य अभियुक्त करता था। जिसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेलभेज दिया गया है । 


इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल गौरव शुक्ला, शशिकांत सरोज सम्मलित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*