जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा सोहन चौहान, अवैध गांजा व चाकू भी बरामद

शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
 

शहाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा सोहन चौहान

अवैध गांजा व चाकू भी बरामद
 

चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार जो अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है उसके पहले भी कई अपराधिक इतिहास रह चुके हैं।


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में एक व्यक्ति को 900 ग्राम अवैध गांजा तथा एक चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है । 


इस संबंध में शहाबगंज थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सोहन चौहान पुत्र स्वर्गीय बिहारी चौहान निवासी ग्राम केराडीह थाना शहाबगंज जनपद चंदौली को अवैध गाजा के साथ गिरफ्तार किया गया है । आपको बता दूं कि पहले भी इस अभियुक्त के 10 अपराधिक इतिहास रह चुके हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि बिहार राज्य से गाजा लाकर पुलिस से छिपकर जगह बदल बदल कर बेचता है और अपने बचाव के लिए यह चाकू अपने पास रखता है।


 इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अरविंद कुमार, कांस्टेबल गौरव शुक्ला, कांस्टेबल राजा बाबू चौहान, कांस्टेबल रुद्र प्रताप सम्मिलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*