चंदौली जिले के शहाबगंज पुलिस ने बिशुनपुरा गांव के पास से दो पिकअप गाड़ी से 11 जिंदा व 4 मृत गायों को बरामद किया गया है तथा दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से असहले भी बरामद हुए है ।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज पुलिस ने बिशुनपुरा गांव के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बबुरी की ओर से दो पिकअप पर पशुओं को बेरहमी पूर्वक लादकर बध हेतु बिहार के रास्ते से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा है। जिस सूचना पर पुलिस ने दोनों पिकअप को घेराबन्दी कर पकड़ लिया। पुलिस के गाड़ी रुकते ही दोनों गाड़ियों से एक एक व्यक्ति खेत में भागने में सफल रहे जबकि दो व्यक्ति पकड़े गए।
पुलिस द्वारा उन्हें थाने में लाने के बाद बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 72/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मुकदमा अपराध संख्या 73/2021 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम धारा 429 भारतीय दंड विधान में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही की गई।
इस सम्बन्ध में शहाबगंज पुलिस ने बताया कि टिंकू सोनकर निवासी लेवा थाना बबुरी व अमन साहनी निवासी अदलपुरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को एक 315 बोर के तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दो पिकअप गाड़ी बरामद की गयी है जिसमे से 11 जिंदा व 4 मृत गायों को बरामद किया गया है । वहीं दो तस्कर भागने में सफल रहे है ।
इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार प्रजापति, हेड कांस्टेबल विजय बहादुर, कांस्टेबल शशिकांत सरोज, कांस्टेबल शब्बीर, कांस्टेबल रवी शंकर, रि० कांस्टेबल श्रीराम यादव शामिल रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*