जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शहाबगंज पुलिस ने पकड़े 4 जुआड़ी, ताश के पत्तों के साथ रूपये भी बरामद

शहाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमर्षीपुर गांव में जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को पुलिस ने आज दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 510 रूपया नगद, 52 ताश के पत्ते तथा चार एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है।
 

अमर्षीपुर गांव में जुआ खेल रहे चार व्यक्ति गिरफ्तार

52 ताश के पत्ते तथा चार एंड्राइड मोबाइल बरामद

चंदौली जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अमर्षीपुर गांव में जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को पुलिस ने आज दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्तियों के पास से 510 रूपया नगद, 52 ताश के पत्ते तथा चार एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है।


आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर अपराधियों तथा अपराध पर रोकथाम, तस्करों जुआरियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शहाबगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि अमर्षीपुर गांव में आज दोपहर के वक्त कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर जाकर जुआ खेल रहे चार व्यक्ति दीपक कुमार, अभिषेक साहनी, वीरेंद्र, रामअशीष निवासी गण अमर्षीपुर को गिरफ्तार कर लिया। वही फड़ से ₹330 नगद तथा 52 ताश के पत्ते बरामद किए गए। पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार चारों व्यक्तियों के पास से ₹180 नगद तथा चार एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किया गया।


इस संबंध में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जुआरियों को जुआ अधिनियम के तहत जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। 

इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, विपिन कुमार, सुशील कुमार उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*