जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हत्या करने वाले 2 सगे भाइयों पर गैंगस्टर एक्ट, शहाबगंज पुलिस ने की कार्रवाई

कार्रवाई के क्रम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग द्वारा थाना क्षेत्र में हत्या करने वाले गैंग के गैंग लीडर  अशोक राम और गैंग में शामिल सगे भाई अनिल के खिलाफ कार्रवाई की है।
 

शहाबगंज पुलिस ने कसा शिकंजा

हत्या के मामले में शामिल हैं सगे भाई

शहाबगंज के किड़िहिरा गांव के रहने वाले हैं हत्यारे

चंदौली जिले में पुलिस द्वारा संगठित, पेशेवर व आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ जिले की शहाबगंज थाना पुलिस द्वारा हत्या के मामले में शामिल 2 हत्या करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करके शिकंजा कसा है।

जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में व अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  व आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के कुशल निर्देशन में मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष शहाबगंज जनपद चन्दौली द्वारा एवं थाना शहाबगंज पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी है।
कार्रवाई के क्रम में थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग द्वारा थाना क्षेत्र में हत्या करने वाले गैंग के गैंग लीडर  अशोक राम और गैंग में शामिल सगे भाई अनिल के खिलाफ कार्रवाई की है। दोनों शहाबगंज के किड़िहिरा गांव के रहने वाले हैं। इनके विरूद्ध थाना शहाबगंज पर मुकदमा अपराध संख्या  42/2024 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करायी गयी है।

अभियुक्तगण का विवरण-
गैंगलीडर –1. अशोक राम पुत्र स्व. चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र 54 वर्ष
गैंगसदस्य–
1.    अनिल पुत्र स्व. चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र 48 वर्ष
अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास–
गैंग लीडर- अशोक राम पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या -  122/2023 धारा 302 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या  42/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

सदस्य- अनिल पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़िहिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या  -  122/2023 धारा 302 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या  42/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि0 1986 थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली

कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में  थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के साथ उपनिरीक्षक रामचन्द्र शाही और कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल और शब्बीर शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*