शहाबगंज के दो गाँवों में जमकर चले लाठी-डंडे, मारपीट में 6 लोग लहूलुहान, 3 की हालत नाजुक
शहाबगंज के दो गाँवों में हिंसक झड़प
मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप
जमीन दान करने पर पट्टीदारों में जंग
तीन घायलों की हालत बेहद नाजुक
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
चंदौली जनपद अंतर्गत शहाबगंज थाना क्षेत्र के कनेरा गांव में सोमवार की शाम उस समय चीख-पुकार मच गई, जब एक बेहद मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी सबालू और कांता के परिवारों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। देखते ही देखते बहस इतनी उग्र हो गई कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे और धारदार हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए। इस हिंसक झड़प में दोनों तरफ से कुल छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शोर सुनकर गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मारपीट की इस घटना में एक पक्ष से कांता (42), बंसू (36), रागनी (21) और लालता (40) को चोटें आईं, जबकि दूसरे पक्ष से सुखिया (45) और सबालू (21) घायल हुए। घटना की सूचना मिलते ही शहाबगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस की सहायता से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कांता, सबालू और सुखिया की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस की मौजूदगी के बाद गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
मानिकपुर में जमीन के लिए पट्टीदारों ने बहाया खून
हिंसा की दूसरी घटना शहाबगंज के ही मानिकपुर गांव से सामने आई, जहां जमीन के पुराने विवाद ने सोमवार को हिंसक मोड़ ले लिया। बताया जा रहा है कि गांव के निवासी उदयनारायण सिंह ने अपनी जमीन का एक हिस्सा दान पत्र के माध्यम से अपनी बहू के नाम कर दिया था। इस फैसले से उनके परिवार के अन्य पट्टीदार लंबे समय से नाराज चल रहे थे। सोमवार को इसी दान पत्र के विरोध में पट्टीदार विकास सिंह और राजेश सिंह के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में तब्दील हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर प्रहार किए, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया।
विधिक कार्रवाई और प्रशासनिक रुख
मानिकपुर की घटना में राजेश सिंह को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों ही मामलों में पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए पीड़ितों की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और स्पष्ट किया है कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारियां सुनिश्चित की जाएंगी। दोनों गांवों में स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन एहतियातन गश्त जारी है।
मानिकपुर में जमीन विवाद मे हुए मारपीट के सम्बन्ध में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 139/2025 धारा 115(2),117(2),109 बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर अशोक कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में मारपीट के दो वांछित अभियुक्तों को तत्काल ग्राम मानिकपुर से गिरफ्तार करते हुए घटना मे प्रयुक्त एक अदद लाठी व दो अदद लोहे की पाइप बरामद कर अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में नरेन्द्र सिंह पुत्र उदय नरायन सिंह और अभय सिंह पुत्र यशवन्त सिंह शामिल हैं।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






