जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त शैलेन्द्र पांडेय उर्फ कवि गिरफ्तार, धानापुर व बलुआ पुलिस ने मिलकर पकड़ा

पुलिस का दावा है कि शैलेन्द्र अपने साथी पवन दूबे पुत्र स्व. राजेश्वर दूबे, निवासी ग्राम बड़ौरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर तमाम तरह की आपराधिक गतिविधियां करता था।
 

बलुआ व धानापुर की संयुक्त कार्रवाई में अरेस्ट

कई मामलों के साथ गैंगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त

जानिए कहां-कहां दर्ज हैं कितने मुकदमे

चंदौली जिले में चुनाव बीतते ही पुलिस द्वारा कई थानों में दर्ज मुकदमे में संलिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही करने का काम तेज कर दिया है। कई मुकदमे में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ कार्यवाही की भी जा रही है। इसी क्रम में बलुआ थाना पुलिस द्वारा  शैलेंद्र पांडेय उर्फ कवि को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।  इसके पूर्व भी उन्हें मुगलसराय थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

बता दें कि  दिनांक 15 मार्च 2023 को वादी सुनील शर्मा पुत्र रामजी शर्मा ग्राम डेढवलियां पोस्ट शहीदगांव थाना धानापुर के रहने वाले और संध्या हॉस्पिटल धानापुर के प्रबंधक की शिकायत पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गयी थी। उनसे कुछ दिनों से अलग- अलग मोबाइल नम्बर से फोन करके 10 लाख रुपये की मांग की जा रही थी और नहीं देने पर महिला से छेड़खानी रेप आदि मुकदमे में फंसाकर बर्बाद करने की धमकी भी दी जा रही है। इसी सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर स्थानीय थाना पर मुकदमा अपराध संख्या- 31/2023 धारा 388 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली पंजीकृत किया गया था ।

 एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देश के आधार पर बलुआ थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्र और धानापुर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह के नेतृत्व में गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिरी से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बलुआ व थाना धानापुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर मामले में वांछित शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथलेश पाण्डेय निवासी धराहरा को मथेला नहर पुलिया के पास से समय 11.10 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।

shailendra pandey kavi arrested

पुलिस का दावा है कि शैलेन्द्र अपने साथी पवन दूबे पुत्र स्व. राजेश्वर दूबे, निवासी ग्राम बड़ौरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली के साथ मिलकर तमाम तरह की आपराधिक गतिविधियां करता था। इसी लिए इनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या- 74/2024 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त शैलेन्द्र पाण्डेय उर्फ कवि पुत्र मिथलेश पाण्डेय निवासी धराहरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली का पूरा आपराधिक इतिहास ये है...

1. मुकदमा अपराध संख्या-377/2006 धारा147/148/323/504/427 भादवि थाना कोतवाली जनपद वाराणसी
2. मुकदमा अपराध संख्या-93/2008 धारा 323/352 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
3. मुकदमा अपराध संख्या-109/2017 धारा 147/149/352/427/332/407 भादवि थाना सकलडीहा ज0 चन्दौली
4. मुकदमा अपराध संख्या- 149/2020 धारा 420/406/504/506/120बी भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5. मुकदमा अपराध संख्या- 558/2021 धारा 147/148/149/171ई/506 भादवि थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली
6. मुकदमा अपराध संख्या-220/2021 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना व जनपद चन्दौली
7. मुकदमा अपराध संख्या- 31/2023 धारा 388 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
8. मुकदमा अपराध संख्या- 74/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना धानापुर जनपद चन्दौली

इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बलुआ थाना प्रभारी शैलेश कुमार मिश्र के साथ धानापुर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*