छेड़खानी व रेप के मामले में कमालपुर से पकड़ा गया शमीम उर्फ राजू
सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने घर से दबोचा
मार्च महीने में दर्ज हुआ था मामला
बीती रात घर से दबोचा गया शमीम उर्फ राजू
चंदौली जिले की सकलडीहा कोतवाली पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान छेड़खानी और बलात्कार के मामले के वांछित चल रहे अपराधी की गिरफ्तारी करने में सफलता पाई है।
सकलडीहा कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली में मार्च महीने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 46-2023 के वांछित अभियुक्त शमीम उर्फ राजू को कमालपुर से गिरफ्तार करके उसके मामले में कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात लगभग 11:30 बजे उसको उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में डेढ़ावल चौकी के प्रभारी सुरेश प्रकाश सिंह और हेड कांस्टेबल रामकेवल यादव के साथ कांस्टेबल अरविंद सिंह और मोहन सैनी शामिल थे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*