अपने ही गांव की नाबालिग लड़की को भगाने में पकड़ा गया शिवम मौर्या
चकिया कोतवाली पुलिस ने शिवम को पकड़ा
पटनवा गांव से हुयी गिरफ्तारी तो लड़की भी बरामद
प्रेम प्रपंच का बताया जा रहा है मामला
चंदौली जिले की चकिया थाना पुलिस ने उचेहरा गांव के रहने वाले विजय बहादुर मौर्या की नाबालिक लड़की को लेकर भागने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपी शिवम मौर्या को धर दबोचा है, जबकि संजय मौर्या की तलाश जारी है। वहीं इस घटना को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि लड़की के पिता ने अपहरण की तहरीर दी है।
बताया जा रहा कि चकिया कोतवाली पुलिस ने थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी शिवम मौर्य को मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के पटनवा गांव से गिरफ्तार किया है और उसके पास से नाबालिक लड़की को भी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है, जबकि नाबालिक लड़की के मेडिकल में आने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मामले में जानकारी देते हुए बताया जा रहा है कि चकिया कोतवाली में 1 नवंबर को दर्ज किए गए मामले में लड़की के पिता विजय बहादुर मौर्या ने गांव के रहने वाले शिवम मौर्य पुत्र संजय मौर्य और सौरभ पुत्र सुभाष पर अपनी नाबालिग लड़की को भगाने का आरोप लगाते हुए कहा थी कि गांव के इन दोनों लड़कों ने 31 मई को शौच के लिए बाहर निकली उनकी लड़की लेकर फरार हो गए हैं और उनकी लड़की के साथ कोई घटना हो सकती है।
इसी मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर पटनवा गांव से नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में मुख्य आरोपी शिवम मौर्या को धर दबोचा है और उसके पास से लड़की को भी बरामद किया। इसके बाद चकिया पुलिस थाने में लाकर मामले में विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
इसको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल मिथिलेश तिवारी के साथ साथ उपनिरीक्षक जनक सिंह व सिपाही शिवांशु सिंह व महिला कांस्टेबल रीमा भारती मौजूद थीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*