जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पिकअप वाहन की चपेट में आने से शिवनाथ की हुई मौत, वाहन छोड़ कर चालक हुआ फरार

परासी खुर्द गांव में पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है
 
 परासी खुर्द गांव में पिकअप हादसा 
पिकअप वाहन की चपेट में आने से शिवनाथ की हुई मौत
वाहन छोड़ कर चालक हुआ फरार

 


चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के परासी खुर्द गांव में पिकअप वाहन की चपेट में आने से एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए भेज दिया है


बताते चलें कि शहाबगंज थाना क्षेत्र के परासी खुर्द में सूबह 6 बजे के करीब विशुनपुरा के तरफ से एक पिकअप वाहन संख्या यूपी 67 AT 3120 तेज रफ्तार से जा रही थी । तभी अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर एक खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया । उसी के पास सूबह टहल रहे शिवनाथ मौर्य 65 वर्ष भी पिकअप के चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही शिवनाथ मौर्य 65 की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप को छोड़कर फरार हो गया 


गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला भेज दिया। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा है।


 प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार पिकप के धक्के से वृद्ध शिवनाथ मौर्य की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है और पिकअप को थाने लाकर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*