जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कचहरी परिसर में मारपीट करने वाला शिवपूजन अरेस्ट, कोर्ट में पेश करके भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली गगन राज सिंह की टीम नें कचहरी परिसर में मारपीट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।  
 

अभियुक्त शिवपूजन पाल को कचहरी के पास दबोचा

मारपीट के मामले में था वांछित

चंदौली कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह एवं क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली गगन राज सिंह की टीम नें कचहरी परिसर में मारपीट के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।  

बताया जा रहा है कि मुकदमा अपराध संख्या -85/2024 धारा 323/504/307 भादवि का वांछित अभियुक्त शिवपूजन पाल पुत्र स्व. सुक्खू पाल बलुआ थाना इलाके के पूरा कैथी गांव का रहने वाला है। कोतवाली पुलिस के द्वारा इसकी गिरफ्तारी हेतु बार- बार दबिश दिया जा रहा था। 

इसी क्रम में आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 समय करीब 14.40 अभियुक्त शिवपूजन पाल चंदौली कचहरी के बाहर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।

इस मामले में वादी मुकदमा चंद्रमा प्रसाद मौर्य निवासी थाना बलुआ जनपद चन्दौली द्वारा सूचना दी गई कि अभियुक्त व कुछ अज्ञात लोगों द्वारा उसके लड़के को गाली गलौज देते हुए एक जुट होकर जमीन पर पटक कर जान से मारने की नीयत से गले में डाले हुए गमछे को कस दिया,जिससे अर्धमूर्छित हो गया और नाक से खून गिरने लगा था। उक्त सूचना पर  थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 85/2024 धारा 323/504/307 भादवि थाना व चन्दौली पर पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई थी।

इसको गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक  गगन राज सिंह के साथ उपनिरीक्षक शिवबाबू यादव व कांस्टेबल इन्द्रजीत यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*