दरोगा पर चाय के दुकानदार ने चाकू से किया जानलेवा हमला
रात में सरकारी जमीन को ट्रैक्टर से जोतने का मामला
आरोपी बाप- बेटे को पुलिस ने चाकू समेत किया गिरफ्तार
दोनों पर केस हुआ दर्ज
चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में सरकारी जमीन को ट्रैक्टर से जुताई करने वाले आरोपियों ने पुलिस टीम पर सायंकाल चाकू से हमला कर दिया। इसमें दरोगा का एक हाथ जख्मी हो गया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आरोपी बाप- बेटे को पकड़ लिया। उसके विरुद्ध जानलेवा हमले आदि की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार चाय का दुकानदार अपनी ट्रैक्टर से रात में सरकारी जमीन की जुताई कर रहा था। एसडीएम आलोक कुमार के निर्देश पर सरकारी जमीन पर कब्जा रोकने हेतुसरकारी जमीन पर कब्जा रोकने हेतु नौगढ़ थाने के उपनिरीक्षक अवधेश सिंह हमराहियों और महिला पुलिस बल के साथ जुतान को रोकने पहुंचे थे। लेकिन जमीन की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक ने पहले पुलिस को रौंदने का प्रयास किया और बाद में ट्रैक्टर को लेकर दरवाजे पर खड़ा कर खुद अपने घर में छिप गया।
पुलिस बल आरोपी के चाय की दुकान पर पहुंचे और दुकान पर बैठे लड़के से उसके पिता अशोक उर्फ चुन्नीलाल के बारे में पूछा। बताया जाता है कि जब पुलिसकर्मियों ने वहां पूछताछ शुरू की तो अशोक कुमार के दोनों पुत्र विष्णु और अंकित सिपाहियों से उलझ गये और चाकू लहराने लगे। आरोप के मुताबिक तो उसने चाकू निकालकर दरोगा अवधेश सिंह सिंह पर हमला कर दिया। बगल में खड़े सिपाहियों ने हमले को रोकने का प्रयास किया, लेकिन हाथ आगे आने से दरोगा का एक हाथ चाकू लगने से जख्मी हो गया।
इस मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अतुल कुमार ने बताया कि लोगों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया गया है। दरोगा और पुलिसकर्मियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है। जानलेवा हमला करने वाले विष्णु और अंकित को चाकू समेत हिरासत में ले लिया गया है। उनके विरुद्ध दरोगा अवधेश सिंह की तहरीर पर जानलेवा हमले आदि की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*