जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

फेसुड़ा गांव में चचेरे भाइयों के बीच चली गोली, सैयदराजा पुलिस जांच में जुटी

स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों भाई जमीन बंटवारे की खबर सुनकर मौके पर पहले से ही योजना बनाकर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने हवाई फायरिंग की, लेकिन मौके पर भीड़ जुटते देख दोनों आरोपी फरार हो गए।
 

गांव में कई राउंड गूंजीं गोलियां

गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप

जमीन के पैसे के लेनदेन और जमीन बंटवारे को लेकर उपजा विवाद

मौके से फरार हुए फायरिंग के आरोपी

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के फेसुड़ा गांव में शनिवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब चचेरे भाइयों के बीच हुए विवाद के बाद अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगीं। गोली चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना की सूचना पर गांव में पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

Shot fired

जमीन बंटवारे के बीच गूंजी गोली की आवाज
प्रत्यक्षदर्शी अशोक सिंह ने बताया कि गांव में पैतृक जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा हो रहा था। इसी दौरान कुछ दूरी पर गोली चलने की आवाज आई। पहले तो लोगों ने समझा कि कोई बहेलिया शिकार कर रहा है, लेकिन जब कई राउंड फायरिंग हुई, तो लोग घबरा गए और मौके से भागने लगे।

संजय सिंह ने दी घटना की जानकारी
घटना के चश्मदीद संजय सिंह ने बताया कि गोली की आवाज सुनते ही वे लोग बंटवारे की जगह से घटनास्थल की ओर भागे। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि आशुतोष सिंह और शैलेंद्र सिंह (पुत्र राधेश्याम सिंह) के बीच हवाई फायरिंग हुई है। बताया गया कि दोनों चचेरे भाइयों के बीच पहले से ही पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था।

Shot fired

पहले से की गई थी फायरिंग की साजिश
स्थानीय लोगों के मुताबिक दोनों भाई जमीन बंटवारे की खबर सुनकर मौके पर पहले से ही योजना बनाकर पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने हवाई फायरिंग की, लेकिन मौके पर भीड़ जुटते देख दोनों आरोपी फरार हो गए।

थाना प्रभारी का बयान
सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों भाइयों के बीच गोली चलने की बात सामने आई है। दोनों आरोपी इस समय गांव में नहीं रहते हैं और घटना के बाद से फरार हैं। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shot fired

ग्रामीणों में दहशत, पुलिस कर रही निगरानी
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने गांव में गश्त बढ़ा दी है और सीसीटीवी व अन्य साक्ष्यों के माध्यम से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*