जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अमरा भवानी मंदिर से दर्शन करके निकलते ही दबोचा गया मोबाइल चोर

चंदौली जिले को तहसील नौगढ़ में अमरा भवानी मंदिर से चकरघट्टा थाना पुलिस ने काफी दिन से फरार चल रहे एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था, लेकिन अबकी बार पुलिस ने सटीक जानकारी पर धर दबोचा है।

 

चकरघट्टा पुलिस ने मोबाइल चोर पकड़ा

घर से फरार चल रहा था युवक

एक दुकानदार से चोरी किया था फोन 

चंदौली जिले को तहसील नौगढ़ में अमरा भवानी मंदिर से चकरघट्टा थाना पुलिस ने काफी दिन से फरार चल रहे एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह कई बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो चुका था, लेकिन अबकी बार पुलिस ने सटीक जानकारी पर धर दबोचा है।


आपको बता दें कि सोनभद्र के  पन्नूगंज थाना क्षेत्र के सिंधी गांव निवासी रामलाल का गांव में ही चाय पकौड़ी की दुकान है। वह  तिवारीपुर बाजार से किराने का सामान लाकर दुकान चलाता है। रामलाल ने चकरघट्टा थाने में पुलिस को एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद तहरीर देकर गुहार लगाते हुए बताया कि तिवारीपुर से सामान लेकर वह अपने घर जा रहा था, कुछ दूर जाने पर लघु शंका करने के दौरान श्याम सुंदर निवासी बड़केगांव थाना पन्नूगंज ने धक्का देकर मेरे जेब से मोबाइल निकाला और भाग लिया। शिकायत का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई बार गांव में जाकर दबिश दी, लेकिन वह गांव में नहीं मिला। 

इसके बाद अमरा भवानी मंदिर परिसर में श्याम सुंदर बृहस्पतिवार को दर्शन पूजन करके बाहर निकल रहा था, तभी आरोपी को  पुलिस ने मंदिर के गेट पर गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया।

इस मौके पर  थानाध्यक्ष हरिनाथ भारती, उप निरीक्षक कौशल कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल आशीष विश्वकर्मा शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*