जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुखबिर की सूचना पर पुलिस कर रही थी चेकिंग, गाड़ी छोड़कर भागा तस्कर ​​​​​​​

सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा 4.5 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पता चला है कि फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एक प्रान्त से दूसरे प्रान्त शराब कि तस्करी की जाती थी।
 
 

 4.5 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

सैयदराजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 4.5 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना पुलिस टीम द्वारा 4.5 लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। पता चला है कि फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर एक प्रान्त से दूसरे प्रान्त शराब कि तस्करी की जाती थी।
 


बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ0 अनिल कुमार द्वारा जनपद मे रोकथाम अपराध व अवैध शराब तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये आदेशो व निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे अभियान मे आज प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व मे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर लोकमनपुर ओवरबीज के पास कन्दवा मार्ग पर चेकिंग किया जा रहा था कि वाहन संख्या UP 32 HK 2000 टाटा सफारी को रोककर चेक करने का प्रयास किया गया तो वाहन उपरोक्त का चालक तेजी से व लापरवाही पुर्वक वाहन चलाते हुए आ रहा था कि पुलिस वालों को देखते ही अचनाक गाड़ी को रोककर भीड़ का लाभ लेकर मौके से उतरकर भाग गया। 


मौके पर ही पुलिस द्वारा जब गाड़ी को चेक किया गया तो उक्त वाहन में से अवैध नाजायज अंग्रेजी शराब 1. अंग्रेजी शराब BLENDER PRIDE व्हीस्की बिस्की कुल 18 बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML , 2. MAGIC MOMENTS प्रीमियम ग्रीन वोडका कुल 23 बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML 3.ROYAL STAG सुपर व्हीस्की कुल 12  बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML 4. ROYAL STAG बैरेट सलेक्ट कुल 72  बोतल प्रत्येक बोतल 750 ML 5. MAGIC MOMENTS कुल 10 बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML  6. BACARDI LIMON  कुल 12 बोतल प्रत्येक बोतल मे 750 ML 7.आफिसर च्वाईन्स ओरिजिनल व्हीस्की फ्रुटी कुल 16 गत्ता प्रत्येक गत्ते में 48 पीस कुल 768 पीस प्रत्येक पीस 120 एम.एल. 8. 01 अदद फर्जी नम्बर प्लेट JH 01 BB 2300   बरामद हुआ। मौके से चालक फरार हो गया है। मौके पर वाहन टाटा सफारी वाहन संख्या UP 32 HK 2000 को ई चालान ऐप से सर्च किया गया तो वाहन का इंजन नम्बर व चेचिस नम्बर मेल नही खा रहा था।  

Siayadraja Police Recovered

बरामदगी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर मुकदमा अपराध संख्या 37/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 419/420 भारतीय दंड विधान बनाम अज्ञात के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 


इस दौरान बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सत्यनाराण मिश्रा- प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा, उप निरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, कांस्टेबल अजय पटेल, कांस्टेबल देवेन्द्र पटेल सम्मलित रहे।

     

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*