जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा पुलिस पकड़ा 1 शातिर पशु तस्कर, अमरोहा में लगा है गैंगस्टर

बरामद ट्रक कन्टेनर वाहन से कुल 25 राशि गोवंश व सॉड बरामद किया गया तथा गिरोह एक शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से एक अदद चाकू भी बरामद किया गया है।
 

कन्टेनर से लादकर ले जा रहे थे जानवर

लादे गए  25 गौवंश हुए बरामद

चंदौली पुलिस के जाल में फंसे पशु तस्कर

चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक शातिर पशु तस्कर को गिरफ्तार करते हुए एक ट्रक पर लदे 25 जानवरों को बरामद किया है। यह पशु तस्कर कानपुर से जानवरों को लादकर प्रयागराज, वाराणसी और बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल की ओर ले जा रहा था। सैयदराजा पुलिस ने नेशनल हाईवे नंबर-2 पर पुलिस पिकेट के पास घेराबंदी करके इनकी गिरफ्तारी की है और जानवरों को बरामद करके पशु तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है।

बताया जा रहा है कि जिले के कप्तान डॉ. अनिल कुमार के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सैयदराजा की टीम द्वारा एक ट्रक कन्टेनर से 25 गौवंश को बरामद करते हुए 1 पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 arretsed pashu taskar

बताया जा रहा है कि दिनांक 16 मई 2024 को प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा को जरिये मुखबिर सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को क्रूरता पूर्वक एक ट्रक कन्टेनर वाहन में क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक आफताब आलम  व  बब्बन सिंह चौहान ने हमराहियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान एनएच 2 हाईवे पर स्थित पुलिस पिकेट से करीब 100 मीटर पहले ट्रक कन्टेनर वाहन संख्या UP 21 CN 2180 को पकड़ लिया गया । पुलिस को चकमा देने की नीयत से पशु तस्करों द्वारा  डीसीएम वाहन के ऊपर त्रिपाल बिछाकर गोवंशों को क्रूरता पूर्वक मुंह व पैर बांधकर लादा गया था । बरामद ट्रक कन्टेनर वाहन से कुल 25 राशि गोवंश व सॉड बरामद किया गया तथा गिरोह एक शातिर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से एक अदद चाकू भी बरामद किया गया है। खलासी सीट पर बैठा व्यक्ति मौके से फरार हो गया।  

 बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चन्दौली पर उक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 71/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम व 429 भा.द.वि व 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम मुस्तफा पुत्र मुशर्रफ के खिलाफ दर्ज किया गया है। यह रामपुर जिले के टाण्डा बादली गांव थाना टाण्डा का रहने वाला है। इसके साथ 3 अन्य के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
 
इसके खिलाफ अमरोहा जिले में भी पशु तस्करी के मामले दर्ज हैं..
1. मुकदमा अपराध संख्या 715/2016 धारा 3/5ए/5ब/8 गोवध निवा. अधि., 11 पशु क्रुरता अधि. व 420 भा.द.वि. थाना गजरौला जिला अमरोहा
2. मुकदमा अपराध संख्या 0755/2016 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना गजरौला जिला अमरोहा

इस बरामदगी में पुलिस टीम के साथ सैयदराजा थाने के प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा, उप निरीक्षक आफताब आलम व बब्बन सिंह चौहान के अलावा हेड कांस्टेबल अश्वनी सिंह, विप्लेश राय और कृष्ण कुमार यादव शामिल थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*