पशु तस्कर और आर्म्स एक्ट में वांछित गिरफ्तार, चकरघट्टा पुलिस ने दबोचा

चकरघट्टा पुलिस को मिली बड़ी सफलता
लालतापुर निवासी सिद्धनाथ हुआ गिरफ्तार
गोवध निवारण अधिनियम के तहत वारंट था जारी
चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चलाए जा रहे वांछित एवं वारंटियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत चकरघट्टा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस अभियान के अंतर्गत पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत वांछित आरोपी सिद्धनाथ को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगम्बर कुशवाहा और क्षेत्राधिकारी नौगढ़ आशुतोष के निर्देशन में थानाध्यक्ष चकरघट्टा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने ग्राम लालतापुर निवासी सिद्धनाथ पुत्र स्वर्गीय गिरजा (उम्र लगभग 35 वर्ष) को उसके घर से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध सत्र न्यायाधीश चंदौली द्वारा एसटी संख्या 500/25, अपराध संख्या 17/12 के अंतर्गत धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत वारंट जारी किया गया था।

पुलिस के अनुसार, सिद्धनाथ के खिलाफ पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2022 में थाना चकरघट्टा में उसके विरुद्ध मुकदमा संख्या 17/22 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम तथा मुकदमा संख्या 18/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था और न्यायालय द्वारा वांछित घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल बसंत यादव और कांस्टेबल शैलेंद्र यादव शामिल रहे।
चकरघट्टा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे अन्य वांछित अपराधियों की धरपकड़ सुनिश्चित की जा सके। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*