बेखौफ चोर सड़क पर खड़े ट्रक के खोल ले जा रहे हैं छह पहिए
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछियां गांव के पास रविवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने सर्विस रोड के किनारे खड़े ट्रक में लगे छह पहिए को खोलकर चोरी कर लिया। सुबह जानकारी होने पर ट्रक मालिक हतप्रभ रह गया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
क्षेत्र के बिछियां कला ग्राम निवासी श्याम नारायण ट्रक चालक है। वह जसुरी गांव निवासी अजय कुमार राय के ट्रक को चलता है। रविवार की शाम श्याम नारायण खाली ट्रक लेकर घर पहुंचा। इसके बाद अपने घर के सामने सर्विस रोड पर खड़ा कर दिया। इसके बाद अपने मालिक का ही दूसरा ट्रक लेकर वाराणसी चला गया।
बताया जा रहा है कि देर रात चोरों ने ट्रक की कमानी को ईंट पर टिकाकर पिछले हिस्से में लगे छह चक्के खोल कर चम्पत हो गए।
मामले की जानकारी होने पर कोतवाल गोपाल गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*