जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

2 कार से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, 6 बिहारी गिरफ्तार

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन आदि की चेकिंग हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज उ0नि0 मनोज कुमार मिश्रा व उ0नि0 आलोक कुमार थाना सैयदराजा ने टीम के साथ बगहीं कुम्भापुर के पास से चेकिंग के दौरान तस्करी कर अवैध रूप से बिहार ले जायी जा रही
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

पुलिस अधीक्षक चन्दौली सन्तोष कुमार सिंह द्वारा द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन आदि की चेकिंग हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में आज  उ0नि0 मनोज कुमार मिश्रा व उ0नि0 आलोक कुमार थाना सैयदराजा ने टीम के साथ बगहीं कुम्भापुर के पास से चेकिंग के दौरान तस्करी कर अवैध रूप से बिहार ले जायी जा रही शराब को बरामद किया है।

बरामदगी…1- हुण्डई एसेन्ट WB 24 C 4269 से 08 पेटी बीयर किंगफिशर 500ML, 06 पेटी 8PM टेट्रा पैक 180ML व 02 पेटी रायल स्टेज अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 03 अभियुक्तों 1-विकास कुमार पुत्र सूरज पासवान निवासी मंगलगौरी थाना विष्णुपथ जनपद गया(बिहार), 2-धीरज कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी उपरोक्त 3- विजय कुमार पुत्र लक्ष्मण राम निवासी रामदासपथ थाना जक्कनपुर जनपद पटना (बिहार)

2- होण्डा टेम्परलिक WB 02 W 9600 से 17 पेटी 8PM 180ML अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 03 अभियुक्तों 4-सूर्यकांत कुमार पुत्र भगवान चौधरी निवासी दौलतपुर थाना मुफासिल जनपद भोजपुर (बिहार) 5- विकास कुमार यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी शुभकरन थाना मुफासिल जनपद भोजपुर (बिहार) 6- शिखर राज पुत्र गणेश प्रसाद निवासी मीरगंज थाना नगर आरा जनपद भोजपुर (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। बरामद अवैध अग्रेंजी शराब का मूल्य लगभग 01 लाख 53 हजार रुपये है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*