दिनदहाड़े महिला से छिनैती, पर्स, मंगलसूत्र और झुमका छीनकर फरार हुए बदमाश
दिनदहाड़े महिला से छिनैती
पर्स, मंगलसूत्र और झुमका छीनकर फरार हुए बदमाश
चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप सोमवार को चार पहिया वाहन सवार हौसला बुलंद बदमाशों में दिनदहाड़े एक महिला को बीच सड़क पर रोककर कान का झुमका, मंगल सूत्र और पर्स छीनकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पीड़िता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी रही।
बताते चलें कि बिछिया गांव निवासी सिद्धनाथ की पत्नी मोनी देवी सोमवार को घर से बैंक जाने के लिए के लिए निकली थी । जैसे ही ओरियंटल बैंक के पास पहुंची की पीछे से आ रही तेज रफ़्तार स्कोर्पियों गाड़ी महिला के सामने आकर खड़ी हो गई। इसके बाद उसमें उतरे बदमाशों ने महिला से कान का झुमका, मंगलसूत्र और पर्स छीन लिया और मौके से फरार हो गये। घटना के बाद महिला रोते बिलखते अपने घर पहुंची और घटना के बारे में परिवार वालों को बताया । बाद में परिवार के लोग महिला को लेकर सदर कोतवाली पहुंचे और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी ।
इस सम्बन्ध में कोतवाल शेषधर पांडेय ने बताया कि महिला से मिली तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*