जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कंदवा पुलिस ने नाबालिग लडकी से छेड़खानी करने वाले सोनू उर्फ मोहम्मद अब्दुल रहीम को दबोचा

पूर्व की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 दिसंबर 2023 को थाना कन्दवा जिला चन्दौली निवासी वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि उसकी 11 वर्षीय नातिन समय 4 बजे किराना के दुकान पर गयी थी।
 

21 दिसंबर को हुयी थी घटना

नाबालिग लड़की के साथ की थी हरकत

पूछने पर मारपीट करने लगे थे परिजन

चंदौली जिले के थाना कन्दवा पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी से छेडखानी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली है कि अभियुक्त द्वारा नाबालिग के परिजन से मारपीट की गई थी।
पूर्व की घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 21 दिसंबर 2023 को थाना कन्दवा जिला चन्दौली निवासी वादी द्वारा तहरीर दिया गया कि उसकी 11 वर्षीय नातिन समय 4 बजे किराना के दुकान पर गयी थी। दुकान से लौटते समय इरफान पुत्र पप्पू गली में मोबाइल नम्बर मांगने लगा तथा लड़की का हाथ पकड़कर पैर में लग्गडी मार दिया।
उपरोक्त घटना के बारे में लड़की द्वारा अपने परिजनों को बताया गया। इस पर लड़की के परिजन द्वारा इरफान से पूछने पर इरफान, नौशाद पुत्र शौकत, सुहेल पुत्र नौसाद सोनू पुत्र मुस्तफा द्वारा लड़की के परिजन को लाठी डंडे से मारपीट कर  घायल कर दिया गया ।  

उपरोक्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 112/23 धारा 354(क)/323/504 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो एक्ट बनाम इरफान, नौशाद, सुहैल,सोनू के पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गई।

मामले में कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना कन्दवा के नेतृत्व में कन्दवा पुलिस द्वारा मुखबिर के प्राप्त सूचना पर वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ मोहम्मद अब्दुल रहीम पुत्र मुस्तफा अली निवासी ग्राम असना थाना कन्दवा जनपद चन्दौली उम्र 27 वर्ष  को आज दिनाँक 5 फरवरी 2024 समय करीब 10.45 बजे चन्दौली असना तिरहा गेट के पास से गिरफ्तारी किया गया जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2023 धारा 354क/323/504/506/325 आईपीसी व 7/8 पाक्सो एक्ट में वांछित व फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्र्वाई की जा रही है।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श, उप निरीक्षक अमर नाथ साहनी, कान्स्टेबल मनीष यादव सम्मलित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*