जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कचहरी के स्टांप वेंडरों के बक्से से लाखों के स्टांप गायब, अधिवक्ताओं में नाराजगी

मंगलवार की शाम हर दिन की तरह कचहरी बंद होने पर स्टांप वेंडर अपने बॉक्स में स्टांप रखकर ताला बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात चोरों ने कचहरी में घुसकर स्टॉम्प वेंडरों के बक्से को तोड़ा और उसमें से लाखों रुपए के स्टांप पेपर उड़ा दिए हैं।
 

तहसील परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग

अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

चंदौली जिले की चकिया कचहरी परिसर में मंगलवार की रात स्टांप वेंडरों के रखें बॉक्स से चोरों ने तकरीबन  एक लाख से  अधिक मूल्य के स्टांप पर हाथ साफ कर दिया है। बुधवार को घटना की जानकारी होने पर कचहरी में नाराज अधिवक्ताओं ने पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की और एक जुलूस की तरह उप जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर चोरी की घटना की जानकारी उप जिलाधिकारी को दी।

 बताया जा रहा है कि मंगलवार की शाम हर दिन की तरह कचहरी बंद होने पर स्टांप वेंडर अपने बॉक्स में स्टांप रखकर ताला बंद कर अपने घर चले गए थे। देर रात चोरों ने कचहरी में घुसकर स्टॉम्प वेंडरों के बक्से को तोड़ा और उसमें से लाखों रुपए के स्टांप पेपर उड़ा दिए हैं। इस दौरान स्टांप वेंडर नजरे आलम, संतोष त्रिपाठी, दूधनाथ यादव, राम भवन सिंह, शुभम पांडे, सर्वजीत पांडे इत्यादि के बक्सों को तोड़ा गया है।

 जैसे ही सुबह अधिवक्ता और स्टांप वेंडर कचहरी में पहुंचे तो उन्होंने अपने बक्सों की स्थिति देखकर काफी नाराजगी जाहिर की और पूरे मामले को उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद को बताया। अधिवक्ताओं ने रात्रि में सुरक्षा की दृष्टि से पूरे कचहरी परिसर में पुलिस की ड्यूटी लगाने की मांग की।

 इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश नारायण तिवारी, श्याम नारायण सिंह एडवोकेट, सुभाष मौर्य, प्रदीप जायसवाल इत्यादि लोग शामिल रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*