पूर्व सैनिक के नशे में होने पर रिवाल्वर, कारतूस व मोबाइल चुराने का दिया अंजाम, जानिए कैसे हुआ खुलासा
चंदौली जिले के थाना धानापुर पर दिनांक 05.08.2023 को वादी मनोज कुमार सिंह पुत्र स्व0 सावर सिंह निवासी ग्राम फूलपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली जो आर्मी के एक्समैन है की लाईसेंसी रिवाल्वर मय 04 अदद कारतूस व मोबाईल चोरी की घटना सीतापोखरी थाना धानापुर में हुई थी । वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 140/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। जिसमें धानापुर पुलिस ने चोरी करने वाले अभियुक्त को पिस्तौल, कारतूस एवं चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर विधि कार्यवाही में जुट गई।
बता दे कि पुलिस अधीक्षक डा0 अनिल कुमार द्वारा चोरी से सम्बन्धित अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा राजेश कुमार राय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रशान्त कुमार सिंह व उ0नि0 सन्तोष कुमार मय पुलिस टीम को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 140/2023 धारा 379 भादवि में उस समय बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर के जरिये खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी रिवाल्वर व मोबाईल को एक व्यक्ति बेचने हेतु रमरजाय चट्टी के पास मौजूद है। इस सूचना पर उ0नि0 सन्तोष कुमार मय पुलिस टीम द्वारा रमरजाय चट्टी पहुंच मुखबिर द्वारा बताये गये एक व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया गया तो पुलिस को देखकर व्यक्ति भागने लगा। जिसे हिकमत अमली से पकड़ लिया गया फिर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अनुभव सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम गुरेरा थाना धानापुर जनपद चन्दौली बताया।
भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरे पास चोरी की रिवाल्वर व मोबाईल है। जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक रिवाल्वर व मोबाईल प्राप्त हुआ।
रिवाल्वर व मोबाईल के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि साहब इसे मैंने दिनांक 05.08.2023 को एक व्यक्ति के पास से चुराया था, जो नशे में था।
रिवाल्वर व मोबाईल को मैंने बेचने का काफी प्रयास किया परन्तु बेच नही पाया। आज एक व्यक्ति से बात हुई है इसलिये यही इन्तजार कर रहा था। पकड़े गये व्यक्ति से रिवाल्वर की 04 अदद कारतूस के बारे में पूछा गया तो बताया कि साहब वह मैंने अपने साथी (नाबालिक होने के कारण नाम अंकित नही किया गया) को छिपा कर रखने के लिये दिया है, जो थाना बलुआ अन्तर्गत ग्राम का निवासी है। व्यक्ति की निशानदेही पर बाल अपचारी के पास से उक्त रिवाल्वर की 04 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
मौके पर वादी मुकदमा द्वारा अपने रिवाल्वर व मोबाईल की पहचान किया गया। अभियुक्त अनुभव सिंह उपरोक्त का यह कार्य धारा 379,411 भादवि व बाल अपचारी का कार्य धारा 414 भादवि का अपराध है।
दोनों व्यक्तियों को नियमानुसार हिरासत पुलिस में तथा चोरी की रिवाल्वर व कारतूस तथा मोबाईल को कब्जा पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण बरामदगी-
1. 01 अदद रिवाल्वर (लाईसेंसी)
2. 04 अदद जिन्दा कारतूस
3. 01 अदद मोबाईल
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-
अनुभव सिंह पुत्र गुलाब सिंह निवासी- ग्राम गुरेरा, थाना धानापुर, जनपद चन्दौली ।
1.मु.अ.सं. 148/2018 धारा 379,411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2.मु.अ.सं. 250/2018 धारा 379,411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
3.मु.अ.सं. 251/2018 धारा 379,411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
4.मु.अ.सं. 232/2021 धारा 380,411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
5.मु.अ.सं. 073/2022 धारा 380,411 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
6.मु.अ.सं. 140/2022 धारा 147,149,153ए,188,332,336,341,353,427,505(2) भादवि व 7 दंडविधि अधि0 व धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0
7.मु.अ.सं. 140/2023 धारा 379,411 भादवि थाना धानापुर जनपद चन्दौली
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रशान्त कुमार सिंह- थानाध्यक्ष थाना धानापुर जनपद चन्दौली
2. उ0नि0 सन्तोष कुमार- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
3. उ0नि0 शिवबाबू यादव- चौकी प्रभारी नगवां थाना धानापुर जनपद चन्दौली
4. हे0का0 ओमप्रकाश प्रचेता- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
5. का0 अजय चक्रवर्ती- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
6. का0 सर्वेश कुमार- थाना धानापुर जनपद चन्दौली
7. का0 आशीष कुमार - थाना धानापुर जनपद चन्दौली
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*