जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने वांटेड क्रिमिनल सुनील यादव को किया गिरफ्तार, घटना में शामिल हाकी बरामद

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त सकलडीहा की ओर से आ रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिंगरोड अंडरपास के पास बैरिकेडिंग कर उसे दबोच लिया।
 

सकलडीहा रिंगरोड अंडरपास के पास हुई गिरफ्तारी

घटना में प्रयुक्त हॉकी भी पुलिस ने किया बरामद

अभियुक्त पर दर्ज है कई धाराओं में मुकदमा

चंदौली जिले में अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अलीनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अलीनगर पुलिस टीम ने 4 सितंबर 2025 को सकलडीहा रिंगरोड अंडरपास के पास से वांछित अभियुक्त सुनील यादव पुत्र त्रिभुवन यादव निवासी हुडरहा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक हॉकी बरामद की गई।

आपको बता दें कि एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनन्त चन्द्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय की अगुवाई में यह सफलता हासिल हुई।

पुलिस के अनुसार अभियुक्त सुनील यादव थाना अलीनगर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 389/2025 धारा 191(2), 333, 115(2), 352, 351(2), 74, 109(1), 324(4) बीएनएस में वांछित चल रहा था।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त सकलडीहा की ओर से आ रहा है। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने रिंगरोड अंडरपास के पास बैरिकेडिंग कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक पंकज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश कुमार मौर्य और कांस्टेबल रंजीत कुमार शामिल रहे।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*