जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सो रही लड़की के कपड़े में घुसा जहरीला सांप, डसने से सुनीता की मौत

 

चंदौली जिले के इलिया कस्बा की 15 वर्षीय किशोरी सुनीता की सर्पदंश से शनिवार को मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन उसे गाजीपुर के अमवा सती मां धाम ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। अंत में पुलिस को सूचना दिए बगैर परिजनों ने मृत किशोरी का अंतिम संस्कार कर दिया।


   बता दें कि इलिया कस्बा के अमरनाथ सोनकर की पुत्री सुनीता बीती रात भोजन करने के उपरांत अपनी बड़ी बहन सोनी के साथ सोई हुई थी। इसी बीच सर्प उसके कपड़े में घुसकर डंस लिया। सुबह जागने के बाद सोनी ने देखा तो सुनीता बेसुध पड़ी हुई थी और उसके कपड़े में घुसा सर्प मृत हालत में पड़ा हुआ था।


    जिस पर वह घर वालों को घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजन उसे गाजीपुर के अमवां सती मां मंदिर ले गये। मगर उसे बचाया नहीं जा सका। अंत में परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*