जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अलीनगर पुलिस ने चोरी के गहनों के साथ सूरज को किया गिरफ्तार

पुलिस टीम चेकिंग अभियान के दौरान पचफेड़वा अंडरपास के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बिहार की ओर जाने की फिराक में है।
 

अलीनगर पुलिस ने चोरी के मामले का किया पर्दाफाश

शातिर चोर सूरज को किया गिरफ्तार

पचफेड़वा अंडरपास से आरोपी दबोचा गया आरोपी

चंदौली जिले के अलीनगर थाना पुलिस को शुक्रवार को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के पास से सोने-चांदी के आभूषण, स्मार्ट वॉच और नकदी बरामद हुई है।

आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर कृष्ण मुरारी शर्मा के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।

पुलिस टीम चेकिंग अभियान के दौरान पचफेड़वा अंडरपास के पास मौजूद थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का सामान लेकर बिहार की ओर जाने की फिराक में है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सूरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी बेचूपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चंदौली के रूप में हुई है। उसके पास से दो छोटे मंगलसूत्र, एक जोड़ी झुमका, एक जोड़ी टप, एक जोड़ी बड़ा झाला, एक पायल, एक माला, एक स्मार्ट वॉच (Noise कंपनी) और ₹320 नकद बरामद हुए।

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने मुगलचक, अलीनगर स्थित एक घर में घुसकर अलमारी और टेबल से आभूषण व स्मार्ट वॉच चोरी की थी, जिसे बेचने के लिए वह बिहार जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रास्ते में ही दबोच लिया।

आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसके तहत वह पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है —

  •     मुक़दमा अपराध संख्या 522/2025 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस थाना अलीनगर
  •     मुक़दमा अपराध संख्या 52/2022 धारा 41/411/414 भादवि थाना मुगलसराय
  •     मुक़दमा अपराध संख्या 53/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मुगलसराय
  •     मुक़दमा अपराध संख्या 236/2024 धारा 380/411 भादवि थाना मुगलसराय

थाना अलीनगर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

इस गिरफ्तारी व बरामदगी  में शामिल पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पाण्डेय, उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल प्रवेश कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवशंकर सिंह शामिल रहें।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*