जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नादी गांव के सूरज यादव की आगरा में दर्दनाक मौत

बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी के 20 वर्षीय युवक सूरज यादव की आगरा में सोमवार की शाम सीमेंट बनाने वाले मिक्सर मशीन से दबकर मौत हो गई।
 

सीमेंट बनाने वाले मिक्सर मशीन से दबकर मौत

खराब मशीन को ठीक करने की कर रहा था कोशिश

 परिजन आगरा के  लिए रवाना

 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के नादी गांव निवासी के 20 वर्षीय युवक सूरज यादव की आगरा में सोमवार की शाम सीमेंट बनाने वाले मिक्सर मशीन से दबकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। इसके बाद परिजन आगरा के लिए रवाना हो गये।

बताया जा रहा है कि क्षेत्र के नादी गांव के रहने वाले विनोद यादव मुंबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं। इनका बेटा सूरज यादव पिछले दो वर्ष से आगरा में प्राइवेट नौकरी करता था। सोमवार की शाम सीमेंट बनाने वाली मिक्सर मशीन का नट ढीला हो गया था। इस दौरान सूरज नट कसने लगा। इसी दौरान मिक्सर उसके उपर गिर गया। जिससे घटना स्थल ही मौत हो गई । 

गिरने के बाद विभागीय कर्मचारी काफी प्रयास कर मशीन के नीचे से निकालने का प्रयास किया लेकिन जान नहीं बचायी जा सकी। घटना के बाद आगरा पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले में अगली कार्रवाई में जुटी हुयी है। वहीं परिवार के लोग भी आगरा पहुंच रहे हैं, ताकि अंतिम संस्कार के लिए शव को ले सकें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*