जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

हादसे में तारापुर के पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत, ब्रिज निर्माण के दौरान चपेट में आया वाहन

अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तारापुर गांव के पूर्व प्रधान विमल कुमार (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। 
 

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंघीताली में गुरुवार को हुए एक सड़क हादसे में तारापुर गांव के पूर्व प्रधान विमल कुमार (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसा उस समय हुआ जब वे राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएचएआई) के तहत चल रहे ब्रिज निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माण स्थल पर काम के दौरान अचानक एक वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही अलीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*