जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक तरफ पुलिस गश्त करती रही, दूसरी तरफ चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे रहे असलहाधारी चोर

 चोरों के फायरिंग से गांव के ईशान जायसवाल 19 वर्ष के पेट के बगल से गोली टच करते हुए बाहर निकल गई जिससे उसे मामूूली चोटें आयी। और बड़ी अनहोनी होने से बच गया।
 

चोरों ने की असलहे से फायरिंग

फायरिंग में एक युवक घायल

चकिया सर्किल क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाएं

चोरियों का खुलासा न होने से ग्रामीणों में दहशत


चंदौली जिला की चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा स्थित बसाढी गांव में बीती रात 12.30 बजे हौसला बुलंद नकाबपोश, हथियारबंद चोरों ने एक सराफा की दुकान को निशाना बनाया। जागरण होने पर अपने को ग्रामीणों से घिरा देख चोर अपने साथ लिये असलहा से फायर झोंकते हुए मकान के पीछे की तरफ भाग निकले।

 चोरों के फायरिंग से गांव के ईशान जायसवाल 19 वर्ष के पेट के बगल से गोली टच करते हुए बाहर निकल गई जिससे उसे मामूूली चोटें आयी। और बड़ी अनहोनी होने से बच गया।

  बताते चलें कि बसाढी गांव में गोविंद सेठ की सर्राफा की दुकान है। वहीं 50 मीटर की दूरी पर उनका मकान है। रात के 12:30 बजे के लगभग जब पूरे कस्बा के लोग सो रहे थे उसी वक्त 8-10 की संख्या में रहे चोर अपने साथ लाए लकड़ी की सीढ़ी को मकान के पीछे लगाकर छत के रास्ते आंगन में उतर गए। जहां दुकान में जाने के लिए लगे लोहे के दरवाजा के नीचे फाउंडेशन को काट रहे थे इसी बीच खटखटाहट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जाग गए और शोरगुल मचाने लगे। तब तक भारी संख्या में पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।

Theft and Firing

 ग्रामीणों से अपने को घिरा देख चोर अपने साथ लाए आरी के फ्रेम, ब्लेड, लोहे के राड तथा सीढी को छोड़कर पीछे के रास्ते से फायरिंग करते हुए भागने लगे। इसके बावजूद ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए चोरों को दौड़ा लिया। जिस पर पड़ोस के ईशान जायसवाल को असलहे की गोली लग गयी। हालांकि गोली उसके पेट में टच करते हुए बाहर निकल गई जिससे उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी सुखराम भारती, चकिया कोतवाल मिथिलेश तिवारी, इलिया थानाध्यक्ष सत्येंद्र विक्रम सिंह, शहाबगंज थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग मौके पर पहुंच गए और घटना का मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस ने दो लोहे के आरी का फ्रेम, दर्जनों लोहे के ब्लेड तथा एक राड मौके से बरामद किया है।

   विचारणीय प्रश्न यह है कि एक तरफ डायल 112 नंबर की पुलिस तथा पैंथर के जवान कस्बा के इर्द-गिर्द गश्त कर रहे थे, दूसरी तरफ चोर घटना को अंजाम देने में लगे हुए थे। इन दिनों चकिया सर्किल क्षेत्र में आए दिन हो रही ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं से ग्रामीण अपनी सुरक्षा के प्रति सशंकित होने लगे हैं। और लोगों में दहशत बना हुआ है।


   इस मामले में कोतवाल मिथिलेश तिवारी ने बताया कि चोरी की घटना के मामलें में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*