जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

काली मन्दिर में चोरी करने आए चोरों को गांव वालों ने दौड़ाया, पुलिस पर नराजगी

कैलावर पुलिस चौकी अंतर्गत पक्खोपुर में मां काली का मन्दिर है। बुधवार की बीती रात चोरों ने मन्दिर में घुसकर ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे । इसी बीच ग्रामीणों ने चोरों को देख हो हल्ला मचाने लगे ।
 

मन्दिर में चोरी के बाद भी मौके पर नहीं गए कैलावर चौकी इंचार्ज

गांव वालों ने 4 दिन पहले दी थी तहरीर

ताला तोड़कर 15 हजार का साउंड बॉक्स हुआ था गायब

दोबारा आ धमके चोरों को गांव वालों ने मिलकर खदेड़ा

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के कैलावर चौकी अंतर्गत पक्खोपुर में मां काली मन्दिर में बीती रात चोरों ने मन्दिर में घुसकर चोरी का प्रयास किया,  किन्तु ग्रामीणों की सक्रियता से चोर भाग खड़े हुए। चार दिन पूर्व चोरों ने इसी मन्दिर से ताला तोड़कर 15 हजार का साउंड बॉक्स उठा ले गये थे। ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद भी पुलिस मन्दिर पर हाल चाल लेने नहीं गयी, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। 

कैलावर पुलिस चौकी अंतर्गत पक्खोपुर में मां काली का मन्दिर है। बुधवार की बीती रात चोरों ने मन्दिर में घुसकर ताला तोड़ने का प्रयास कर रहे थे । इसी बीच ग्रामीणों ने चोरों को देख हो हल्ला मचाने लगे । रात्रि में चोरों को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया, किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर चोर फरार हो गये। इसके पहले 12 फरवरी की रात्रि में चोरों ने इसी मन्दिर का ताला तोड़कर अंदर रखे 15 हजार का साउंड व मशीन गायब कर दिया था। ग्रामीणों ने कैलावर पुलिस चौकी पर इसकी लिखित तहरीर दी थी। किन्तु मन्दिर में एक दिन भी पुलिस पूछताछ करने भी नहीं गयी।

 ग्रामीणों का कहना है कि सरकार आस्था को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। आस्था से जुड़ी मन्दिर में चोरी होने पर एक दिन भी चौकी इंचार्ज नहीं आये। वह विगत कई महीनों से अपना जुगाड़ लगाकर यहीं जमे हुए हैं। उनको शिकायत के बाद भी घटनास्थल पर जाने का मौका नहीं मिलता है।  ग्रामीणों ने इसको लेकर नाराजगी जताई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*